Explore

Search

August 30, 2025 9:38 am

भीलवाड़ा सीएमएचओ सीपी गोस्वामी निलंबित, कई मामलों में लगे आरोप

भीलवाड़ा, (पंकज पोरवाल) जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चैतेन्द्र पुरी गोस्वामी को सरकार ने निलंबित कर दिया है। विभाग के शासन उप सचिव सैयद सिराज अली जैदी की ओर से इस संबंध में ऑर्डर जारी किए गए है। यह कार्रवाई उन पर लगे कई गंभीर आरोपों की प्रशासनिक जांच के बाद की गई है, जिनमें दवा खरीद में गड़बड़ी से लेकर नेशनल हेल्थ मिशन भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार तक के मामले शामिल हैं।

यह खबर भीलवाड़ा के स्वास्थ्य महकमें में एक बड़े भूचाल की तरह आई है, जहां पिछले कुछ समय से लगातार अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थी। प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा की गई जांच में डॉ. गोस्वामी को दोषी पाया गया, जिसके बाद राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। आदेश के मुताबिक, निलंबन की अवधि के दौरान डॉ. गोस्वामी का मुख्यालय जयपुर रहेगा, जहां उन्हें प्रमुख शासन सचिव, स्वास्थ्य विभाग सचिवालय में अपनी हाजिरी देनी होगी। डॉ. गोस्वामी पर केवल एक नहीं, बल्कि कई गंभीर आरोप लगे हैं, जिनकी वजह से वह काफी समय से विभागीय रडार पर थे। कई बार इस संबंध में इन्हे जयपुर बुलाया गया था, इनके खिलाफ शिकायतों की लिस्ट भी काफी लंबी थी।

सीएमएचओ पर यह थे भष्ट्राचार के आरोप डॉ. गोस्वामी पर लगे आरोपों में सबसे बड़ा मामला एनएचएम भर्ती प्रक्रिया में फर्जीवाड़े का है। मांडल विधायक उदयलाल भड़ाणा ने खुले तौर पर उन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव शंकर लाल गाडरी की प्लेसमेंट एजेंसी विजन इंडिया वेलफेयर सोसाइटी को नर्सिंगकर्मियों की भर्ती का ठेका देने का आरोप लगाया। विधायक भड़ाणा ने कहा कि भर्ती में नियमों का उल्लंघन किया गया और एक-एक लाख रुपये लेकर नौकरियां दी गईं। यह मामला इतना गंभीर था कि इसके चलते राजस्थान में इस भर्ती प्रक्रिया को ही निरस्त करना पड़ा था। विधायक ने इस मामले को लेकर कलेक्टर और मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर पारदर्शिता की मांग की थी।

दवा खरीद में गंभीर अनियमितताएं यह भी आरोप था कि डॉ. गोस्वामी के कार्यकाल में दवा खरीद प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं थीं। एक ही मेडिकल स्टोर से बार-बार दवाइयां खरीदी गईं, जिससे खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी दिखी। इन खरीदों में एक बड़े घोटाले की आशंका भी जताई जा रही है, जिसकी गहराई से जांच होने पर और भी बड़े खुलासे हो सकते है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर