चित्तौड़गढ़। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट एवं चाईल्ड हेल्पलाइन टीम की तत्परता से एक बालिका को सुरक्षित आश्रय मिल सका।
रोडवेज बस स्टैंड चित्तौड़गढ़ पर गश्त के दौरान कालिका पेट्रोलिंग यूनिट को एक बालिका लावारिस अवस्था में बैठी हुई मिली। तुरंत कार्रवाई करते हुए सूचना चाईल्ड हेल्पलाइन को दी गई। हेल्पलाइन टीम मौके पर पहुंचकर बालिका को चिकित्सकीय जांच हेतु अस्पताल ले गई, तत्पश्चात बाल कल्याण समिति (CWC) चित्तौड़गढ़ के समक्ष प्रस्तुत किया।
काउंसलिंग के दौरान बालिका ने बताया कि उसकी माता उसे छोड़कर चली गई हैं और पिता नशे की लत के कारण उसे प्रताड़ित करते हैं, इसी कारण वह घर से निकलकर चित्तौड़गढ़ पहुंच गई। समिति के सदस्य सीमा गोस्वामी, नीता लोड एवं ओम प्रकाश लश्कार द्वारा आवश्यक परामर्श के पश्चात बालिका को सखी वन स्टॉप सेंटर पर सुरक्षित आश्रय दिलाया गया।
इस दौरान कालिका पेट्रोलिंग यूनिट से लीला शर्मा तथा चाईल्ड हेल्पलाइन से काउंसलर करण जीनवाल मौजूद रहे।

