Explore

Search

August 30, 2025 5:27 am

गिव अप अभियान : खाद्य सुरक्षा योजना में साढ़े 55 लाख लाभार्थियों ने छोड़ी योजना- मंत्री गोदारा

चित्तौड़गढ़। प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना के लिए चलाए गए गिव अप अभियान में अब तक 28 लाख से अधिक सक्षम लाभार्थियों ने स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा छोड़ी हैं। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने चित्तौड़गढ़ में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना मन असल हकदारों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम में स्थान देने के लिए खाद्य विभाग ने गिव अप अभियान एक नवम्बर 2024 को शुरू किया था। 28 लाख लोगों के इस त्याग से लाखों गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ने का अधिकार मिला है।
प्रदेश में वंचित 56 लाख 71 हजार से अधिक लाभार्थियों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नए नाम जोड़े गए हैं। मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि सक्षम लोगों का त्याग गरीबों के मुंह का निवाला बन रहा है। इस अभियान के माध्यम से खाद्य सुरक्षा सूची में नई रिक्तियाँ बनने से सूची में जुड़े पात्र परिवारों को न केवल पोषण युक्त अन्न उपलब्ध कराया जा रहा है बल्कि उन्हें 25 लाख रुपए तक का निःशुल्क इलाज, 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा एवं 450 रुपए में प्रतिवर्ष 12 घरेलू सिलेंडर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ में 58 हजार 6 सौ 83 लाभार्थियों ने स्वेच्छा से गिव अप किया हैं। वही एक लाख 23 हजार 3 सौ 78 लाभार्थियों को खाद्य सुरक्षा में जोड़ा गया हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खाद्य सुरक्षा तहत प्रदेश में हमारी सीलिंग 4 करोड़ 46 लाख 61 हजार 960 से अधिक व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा योजना में लाभ नही दे सकते हैं। जो लोग खाद्य सुरक्षा योजना के लिए वाकई में पात्रता रखते हैं, इसको लेकर प्रदेश में गत साल एक नम्बर को गिव अप अभियान की शुरुआत की गई थी, इस अभियान के तहत 28 लाख से अधिक लोगों ने अपनी स्वेच्छा से खाद्य सुरक्षा योजना को छोड़ी और 31 मार्च तक करीब साढ़े 27 लाख लाभार्थियों ने ई- केवाईसी नही करवाने से वो स्वतः ही इस योजना से बाहर हो गए हैं। प्रदेश में करीब 55 लाख लाभार्थियों के बाहर होने से ये संख्या रिक्त हो गई थी। पोर्टल चालू होने के बाद अब तक 56 लाख 72 हजार 7 सौ 92 वंचित लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़ दिया हैं। मंत्री सुमित गोदारा ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान बेगू विधायक सुरेश धाकड़, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, जिला कलक्टर आलोक रंजन, चित्तौड़गढ़ एसडीएम बीनू देवल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर