Explore

Search

August 30, 2025 5:35 am

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया, बच्चों को खिलाई कृमि नाशक गोली

डूंगला। खंड के समस्त राजकीय विद्यालयों आंगनवाड़ी केंद्रों पर 1 से 19 वर्ष तक के समस्त बच्चों , किशोर/किशोरियों को एलबेंडाजोल की गोली खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पंकज कुमार किर ने बताया कि पेट में कृमि होने से बच्चों का पोषण कृमि सौंख लेते हैं जिससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास रुक जाता है और एनीमिया की भी गंभीर समस्या हो जाती है। इस से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिवर्ष कृमि पेट के कीड़े यानी कि कृमियों से निजात पाने 1 से 19 वर्ष तक के बच्चे एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाती है।
खंड कार्यक्रम अधिकारी राहुल जैन ने बताया कि आज 22 अगस्त 2025 को खंड के 135 राजकीय, 36 निजी विद्यालयों तथा 128 आंगनवाड़ी केंद्रों पर 1 से 19 वर्ष के पंजीकृत व अपंजीकृत समस्त बच्चों व किशोर किशोरियों को कृमि नाशक दवा खिलाई गई जो बच्चे आज अनुपस्थित रह गए उनको 29 अगस्त को मॉप अप दिवस को दवा खिलाई जाएगी। कार्यक्रम की मॉनिटरिंग खंड व सेक्टर स्तर से की गई।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर