Explore

Search

August 30, 2025 5:21 am

हत्या के प्रयास में केलवाड़ा पुलिस ने एक ओर बदमाश गिरफ्तार, निशानदेही पर चाकू भी किया बरामद, तीनों आरोपी का पीसी रिमांड

राजसमंद। जिले की केलवाड़ा थाना पुलिस इन दिनों फूल एक्शन मोड़ पर है। एक माह पूर्व बड़गांव चोराहे पर चाकू के हमले हत्या के प्रयास में एक ओर सफलता हासिल लगी है। इस घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है जहां उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां तीनों आरोपियों को पिसी डिमांड पर रखा गया है। केलवाड़ा थाने के जांच अधिकारी सहायक उपनिरिक्षक रोशन लाल रेगर ने बताया कि एक महापूर्व बड़गांव चौराहे पर कार की साइड को लेकर दूसरे कार में सवार युवक से तकरार हो गई थी। ऐसे में बदमाशो ने दूसरी कार में सवार हीरालाल को चाकू से हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए पुलिस ने इस मामले में दो बदमाश को पूर्व में गिरफ्तार किया है। बताया कि बदमाशों ने घटना को अंजाम देकर चाकू को पास ही स्थित पहाड़ी पर बड़े बड़े पत्थरो में फेंक कर फरार हो गये जहा पुलिस ने आज पीसी रिमांड के दौरान चाकू की बरामदगी कर ली गई है। पुलिस ने आज तीसरा आरोपी कमलेश सेन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस तीनों बदमाशों से पूछताछ कर रही है। पुलिस अग्रिम अनुसंधान में जुटी हुई है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर