राजसमन्द। सिक्किम के राज्यपाल ओम माथुर आज एक दिवसीय दौरे पर राजसमंद पहुंचे। रणकपुर से रवाना होकर राज्यपाल सीधे गढबोर स्थित चारभुजा नाथ मंदिर मे दर्शनों के बाद रवाना होकर पिपलांत्री ग्राम पंचायत पहुंचे। पिपलांत्री में पद्मश्री श्याम सुंदर मोरवड और सरपंच अनिता पालीवाल ने उनकी अगवानी की। इस मौके पर विधायक धर्मनारायण जोशी और पंचायत समिति प्रधान अरविंद सिंह राठौड के अलावा जिला कलेक्टर अरुण हसीजा, एसपी ममता गुप्ता के साथ जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद महामहिम पैदल ही अभिनंदन समारोह स्थल तक पहुंचे। जहां दोनों अतिथियों के नाम से वृक्षारोपण किया गया।इसके ठीक बाद एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था। जहां विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने महामहिम का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान महामहिम ने पिपलांत्री ग्राम पंचायत में चल रही विभिन्न सरकारी योजनाओं का भी निरीक्षण किया। जिसमें जंगल, जमीन, नदी, बेटी, पानी, पेड़ को लेकर किए गए कामों की सराहना की।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़