बेगूं। दक्षिण कोरिया की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एजुकेशन द्वारा बेगूं निवासी शर्मा को पीएचडी की उपाधि दी गई है। बताया गया कि बेगूं निवासी आशीष शर्मा पुत्र बसंतीलाल शर्मा को डाक्ट्रेट की उपाधि मिली है। आशीष द्वारा ठंडे परमाणु और इंडियम ट्राई आयोडाइड पतली फिल्म के शोध कार्य पूरा किए जाने पर उन्हें पीएचडी मिली है। आशीष को पीएचडी की उपाधि मिलने से परिजनों ने हर्ष व्यक्त किया है।

