Explore

Search

November 8, 2025 9:34 am

डीएसटी टीम की पारसोली थाना क्षेत्र में कार्यवाही, मादक पदार्थ की तस्करी में वांछित इनामी आरोपी गिरफ्तार

बेगूं। मादक पदार्थ की तस्करी में वांछित 10 हज़ार रुपये का इनामी आरोपी को जिले की डीएसटी टीम ने पारसोली थाना क्षेत्र के राजगढ़ से डिटेन कर बाड़मेर पुलिस को सौंपा है। आरोपी बाड़मेर जिले के नगाना थाने में तस्करी में वांछित था।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि वांछित अपराधियों की तलाश व धरपकड़ हेतु जिले के समस्त थानाधिकारीयों एंव जिला विशेष टीम को दिए गए निर्देशों के क्रम में एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन में जिला विशेष टीम द्वारा थाना नगाना जिला बाडमेर पर एनडीपीएस एक्ट में पिछले 1 वर्ष से फरार 10 हज़ार रूपये का वांछित आरोपी 25 वर्षीय शिवलाल पुत्र नारायण लाल गुर्जर निवासी लुहारिया थाना पारसोली जिला चित्तौडगढ को जिला विशेष टीम डीएसटी चित्तौडगढ के कानिस्टेबल राजदीप सिंह की सूचना पर जिला विशेष टीम डीएसटी चित्तौडगढ के हैड कानि. भूपेन्द्र सिंह, कानि. दीपक, सुरेन्द्र, विजय व विक्रम द्वारा थाना पारसोली सर्किल में राजगढ गांव की रेलवे फाटक के पास से डीटेन कर गिरफ्तार करवाया गया। उक्त कार्यवाही में जिला विशेष टीम डीएसटी चित्तौडगढ के कानिस्टेबल राजदीप सिंह की विशेष भूमिका रही है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर