Explore

Search

November 8, 2025 9:39 am

कांटी में सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ

गंगरार। आज ग्राम पंचायत कांटी में सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय कांटी में आज सांसद खेल महोत्सव-2025 का उद्घाटन हुआ। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि कांटी ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि सुखदेव गुर्जर ने खेल समारोह की अध्यक्षता की। मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच ठाकुर गजराज सिंह चौहान थे। विशिष्ट अतिथि उपसरंच प्रतिनिधि लक्ष्मीनारायण शर्मा, पूर्व सरपंच रतन लाल पुरबिया, सांसद खेल महोत्सव संयोजक रमेश जाट, लादू लाल कीर, विद्यालय एस एम सी अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा, उदय लाल जाट, सत्यनारायण शर्मा, लादूलाल लाल पुरबिया, मांगीलाल प्रजापत, रतन लाल जाट, देवेंद्र सुवालका, महेश गुर्जर, चैन सिंह, रतन लाल तेली, नंदलाल गुर्जर, स्थानीय विद्यालय स्टॉफ, अधीनस्थ विद्यालय स्टॉफ एवं गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। उद्घाटन मैच कबड्डी का कचनारिया व कांटी के बीच रहा। जिसमें कचनारिया विजयी रहा। संस्था प्रधान मुकेश कुमार मीणा ने अपने उद्बोधन में खेल को खेल की भावना से खेलने का आह्वान किया। सुखदेव गुर्जर ने कहा कि खेलों को निष्पक्षता, नैतिकता, सम्मान और भाईचारे की भावना खेलना चाहिए। जिसमें नियमों का पालन, जीत व हार को विनम्रता से स्वीकार करना शामिल है। समारोह को रतन लाल पुरबिया लक्ष्मी नारायण शर्मा ठाकुर गजराज सिंह ने भी संबोधित किया। सांसद खेल महोत्सव में कबड्डी की 13 टीम, वॉलीबॉल की 5 टीम, क्रिकेट की 5 टीम एवं रस्सा कस्सी की 7 टीमों का रजिस्ट्रेशन हुआ। समारोह का संचालन हंसराज कुम्हार ने किया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर