राजसमंद। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग कार्यालय में मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना के अंतर्गत श्रमिकों, पशु विक्रेताओं एवं लोक कलाकारों के पंजीकरण हेतु कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस योजना के तहत 41 से 45 वर्ष की आयु के पात्र श्रमिक, पशु विक्रेता एवं लोक कलाकार 100 रुपये मासिक प्रीमियम के रूप में जमा करवाकर 60 वर्ष की आयु के पश्चात 3000 रुपये मासिक पेंशन प्राप्त कर सकेंगे। पंजीकरण के लिए इच्छुक व्यक्ति कार्यालय सहायक निदेशक, राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग, राजसमंद में कार्यालय समय के दौरान प्रतिदिन आयोजित कैंप में संपर्क कर पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण हेतु यूएएन नंबर, जनाधार कार्ड, बैंक पासबुक या कैंसिल चेक तथा ई-श्रम कार्ड आवश्यक है। जिला नोडल अधिकारी एवं सहायक निदेशक ने बताया कि योजना से अधिकाधिक पात्र लाभार्थी जुड़ें, इसके लिए विभाग द्वारा व्यापक जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़