चित्तौड़गढ़। जिले के निम्बाहेड़ा उपखंड क्षेत्र के भीलों की भागल में मंगलवार को आंगनवाड़ी केंद्र की छत का प्लास्टर गिरने से एक मासूम घायल हो गई। आंगनवाड़ी केंद्र का प्लास्टर गिरने का यह मामला प्रदेश स्तर तक पहुंच गया हैं। नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली के एक्स पर आंगनवाड़ी केंद्र की घटना से जुड़ी पोस्ट किया हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- बिनोता निम्बाहेड़ा में आंगनवाड़ी केंद्र के जर्जर भवन से प्लास्टर और मलबा गिरने से कई मासूम बच्चों के घायल होने की खबर अत्यंत हृदय विदारक है। गंभीर रूप से घायल एक बच्ची को इलाज के लिए बिनोता से निम्बाहेड़ा रेफर किया गया है। इन नन्हे-मुन्नों की पीड़ा और उनके परिजनों की व्यथा की कल्पना मात्र से मन व्यथित हो उठता है। माननीय मुख्यमंत्रीजी से मेरा आग्रह है कि इस घटना का त्वरित संज्ञान लेकर सभी घायलों को समुचित और बेहतर उपचार उपलब्ध करवाया जाए। प्रदेश के नागरिकों के जीवन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएं।
दुःख की बात है कि आए दिन ऐसी घटनाएं प्रदेश में हो रही हैं, जो सरकार की लापरवाही और तंत्र की विफलता को उजागर करती हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी ऐसे जर्जर भवनों को तुरंत चिन्हित कर उनकी मरम्मत या पुनर्निर्माण की कार्यवाही प्रारंभ की जाए ताकि मासूम बच्चों की ज़िंदगियाँ किसी हादसे की प्रतीक्षा न करें।


इधर नेता प्रतिपक्ष की पोस्ट के बाद निंबाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधायक श्रीचंद कृपलानी ने प्लास्टर गिरने की की घटना को मामूली घटना करार देते हुए सरकार को बदनाम करने की बात कह दी। उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि जो आंगनवाड़ी चल रही हैं वो कांग्रेस के समय में बनी हैं। बच्ची के मामूली लगी हैं।

इस घटना को लेकर पूर्व सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने भी एक्स पर पोस्ट की थी।

इधर आंगनवाड़ी केंद्र का प्लास्टर गिरने की घटना के बाद मौके पर प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे। भीलों की भागल गांव में पांचवीं तक सरकारी स्कूल संचालित हैं और इसी स्कूल में आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं।

जिस समय पलास्टर गिरा उस समय आंगनवाड़ी केंद्र के कमरें में करीब 13 नन्हें मुन्ने बच्चे मौजूद थे। प्लास्टर एक बच्ची पर ही गिरा था जिससे वह बच्ची घायल हो गई और उसे बिनोता से निंबाहेड़ा जिला अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया गया। बच्ची के सिर में चोट आने से उसके सिर पर पट्टी की गई हैं। हालांकि आंगनवाड़ी में बच्ची पर प्लास्टर गिरने की घटना को पूर्व यूडीएच मंत्री और वर्तमान निम्बाहेड़ा विधायक ने इसे छोटी सी घटना बताई हैं व थोड़ा सा प्लास्टर गिरना बताया हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि स्कूल की बिल्डिंग कांग्रेस के समय में बनी हैं।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़