बेगूं। बेगूं थाना पुलिस ने क्षेत्र में दर्जनों स्थानों से चंदन के पेड़ चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी हुआ चंदन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है। बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि 14 सितंबर को अब्दुल अमीन अंसारी पुत्र अब्दुल गनी, निवासी आखरिया चौक, बेगूं ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कस्बे के डोराई रोड स्थित मुस्लिम समाज के कब्रिस्तान में खड़े 125 से 150 चंदन के पेड़ों में से 29 एवं 30 अगस्त की रात अज्ञात चोर चार पेड़ काटकर ले गए। चोरी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की जांच के दौरान उप अधीक्षक अंजली सिंह के निर्देशन बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने मानवीय खुफिया जानकारी के माध्यम से दो संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित किया। पूछताछ में दोनों व्यक्ति भैरूलाल पुत्र भंवरलाल भील 65 वर्ष और श्रीराम पुत्र रामलाल भील 50 वर्ष, दोनों निवासी कड़ोदिया, थाना सुनैल, जिला झालावाड़ ने बेगूं क्षेत्र में चंदन पेड़ चोरी की वारदातों को स्वीकार किया। जिस पर बेगूं पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और चोरी हुआ चंदन बरामद किया।
आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे बेगूं क्षेत्र के सूलीमगरा, बदनपुरा, कल्याणपुरा, गोपालपुरा, चेची, रामपुरिया, अनोपपुरा, धामंचा, नया गांव, चरछा अनोपपुरा और डोराई सहित कई स्थानों से रात के समय चंदन के पेड़ काटकर चोरी करते थे।
वारदात करने का तरीका – आरोपी शराब के आदी हैं। ये दिन में गांवों में घूमकर ग्रामीणों से चंदन के पेड़ खरीदने का झांसा देते थे, और रात में मौका पाकर उन्हीं पेड़ों को काटकर चोरी कर ले जाते थे। चोरी के बाद चंदन लेकर झालावाड़ लौट जाते थे।
