●मरीजों में होती है समस्या, सरकार से अस्पताल में एंबुलेंस वाहनकी व्यवस्था करवाने की मांग

राजसमंद, गौतम शर्मा। जिले के गलवा पीएचसी अस्पताल में लंबे समय से एंबुलेंस वाहन का पूर्ण तया अभाव बना हुआ है जिससे रोगियों को काफी परेशानी होती है है यहां एम्बुलेंस वाहन की व्यवस्था नहीं होने के कारण क्षेत्र के मरीजों को काफी परेशानी होती है। जानकारी के अनुसार बताया कि इस क्षेत्र में करीब 20 हजार के लगभग जनसंख्या है और गलवा पीएससी के आसपास चार सब सेंटर है झोर, मुरडा, काबरी, लोढ़ियाना लेकिन मरीजों को लाने ले जाने के लिए एंबुलेंस जैसे वाहनों की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। अगर अकस्मात किसी मरीज को कोई समस्या होती है तो एंबुलेंस कुंवारिया सीएचसी या फिर सरदारगढ़ सीएचसी से मंगवानी पड़ती है तब तक मरीजों में काफी परेशानी होती है। ऐसे में उन मरीजों को ग्रामीण प्राइवेट वाहन से आर के जिला चिकित्सालय राजसमन्द पहुंचाते है जिसे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इससे ग्रामीणों को अधिक धन व्यय करना पड़ता है। बताया कि इस गलवा पीएससी का संचालन करीब 8 सालों से चल रहा है लेकिन स्थाई तौर पर इस अस्पताल में अभी तक एंबुलेंस की कोई व्यवस्था नहीं है। चाहे मरीज हो या गर्भवती महिला इन्हें प्राइवेट वाहन से आगे की ओर लेजाया जाता है।
ऐसे में क्षेत्र वासियों ने स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से गलवा अस्पताल में एंबुलेंस वाहन की मांग की है ताकि रोगी को समय पर उपचार मिल सके और जिला मुख्यालय तक के अस्पताल में ले जाया जा सके। मंजू कुंमावत, उमा देवी टेलर, राजु दास वेषणव, परुषोतम शर्मा, उदयलाल टेलर, मदन गुर्जर आदि ग्रामीणों ने एम्बुलेंस वाहन के लिए पुर जोर मांग की है। इस सम्बंध में गलवा पीएचसी अस्पताल के डॉ आदित्य आचार्य ने कहा कि गलवा अस्पताल लंबे समय से एम्बुलेंस वाहन नही है। अन्य सेंटर से मंगवाते है हमारी ओर से 104 एम्बुलेंस वाहन के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया जाएगा।
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़