Explore

Search

November 8, 2025 8:42 am

शाहपुरा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष के लिए हुई रायशुमारी

शाहपुरा। कांग्रेस संगठन सर्जन अभियान के तहत गुरुवार को शाहपुरा में ब्लॉक कांग्रेस और नगर कांग्रेस की संयुक्त बैठक मनमोहन वाटिका में संपन्न हुई। बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी विकार रसूल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष (जम्मू-कश्मीर) एवं पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर, पीसीसी सदस्य बालू भील व अनुपम शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य भीलवाड़ा देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष के चयन को लेकर रायशुमारी करना था। इस अवसर पर शाहपुरा-बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र कुमार रैगर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महावीर कुमावत, नगर अध्यक्ष कार्यवाहक रमेश सेन, नगर अध्यक्ष बालमुकंद तोषनीवाल, सहित सभी मंडल अध्यक्षों व पार्टी पदाधिकारियों ने खुलकर अपनी राय व्यक्त की। बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रभारी विकार रसूल ने कहा कि राहुल गांधी के निर्देशानुसार कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर से मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं की राय ली जा रही है। उन्होंने कहा कि संगठन सर्जन अभियान का उद्देश्य पुराने और नए कार्यकर्ताओं के समन्वय से पार्टी को सशक्त बनाना है। वहीं, पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर ने कहा कि कार्यकर्ता ही कांग्रेस की रीढ़ हैं, और संगठन की मजबूती उन्हीं के समर्पण पर निर्भर करती है।

पीसीसी प्रतिनिधि बालू भील व अनुपम शर्मा ने कहा कि भीलवाड़ा जिला कांग्रेस देहात अध्यक्ष के चयन में पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई जा रही है, ताकि योग्य और सक्रिय कार्यकर्ता को नेतृत्व का अवसर मिल सके।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने भी कहा कि सभी कार्यकर्ता आपसी मतभेद भुलाकर कांग्रेस की मजबूती के लिए एकजुट होकर काम करें। उन्होंने बताया कि रायशुमारी की रिपोर्ट उच्च नेतृत्व को भेजी जाएगी, जिसके बाद शीघ्र ही नया जिला अध्यक्ष घोषित किया जाएगा।

बैठक में शाहपुरा प्रभारी कामिनी गुर्जर, नगर महामंत्री सुनील मिश्रा, मंडल अध्यक्ष प्रधान चाड़ा, हनुमान वैष्णव, सावर कुमावत, प्रभु गुर्जर, सत्यनारायण सुवालका, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष नायक, यूथ कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष रामसिंह मीणा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह, नगर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमन पौंड्रिक, विक्की खान, प्रदेश सचिव चिकित्सा प्रकोष्ठ अतुल त्रिपाठी, मुकेश जाट, देवा जाट, लादूराम खटीक, रामप्रसाद धाकड़, मानक घुसर, सरपंच भगवत सिंह राणावत, रामेश्वर सोलंकी, अशोक भारद्वाज, अविनाश शर्मा, ओम सिंधी, घनश्याम सिंह राणावत, राजकुमार बैरवा, बलवंत सिंह, हमता राम, पन्नालाल खारोल, अक्षय गुर्जर, चंद्रप्रकाश रैगर, रमजान खान, बीरम रैगर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की संगठनात्मक मजबूती के प्रति एकजुटता का संदेश दिया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर