Explore

Search

November 11, 2025 2:17 pm

दुर्घटना रोकने के लिए समय पर हो सुधारात्मक कार्य– एडीएम प्रभा गौतम

चित्तौड़गढ़। जिले में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में आयोजित की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कार्य योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिए कि दुर्घटनाओं के कारणों का नियमित विश्लेषण कर आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही की जाए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना पीड़ितों की समय पर मदद करने वाले भले नागरिकों को प्रोत्साहित करने हेतु “राह-वीर योजना” प्रारंभ की गई है। इस योजना के तहत गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर के भीतर अस्पताल पहुँचाने वाले नागरिक को 25 हजार की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। यह योजना 31 मार्च 2026 तक संचालित रहेगी।

एडीएम ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु होने की स्थिति में संबंधित विभागों द्वारा गहन समीक्षा की जाए तथा आईआरएडी पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के आधार पर सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार कार्य जैसे मीडियन कट बंद करना, चेतावनी संकेतक लगाना, सड़क सतह का उन्नयन एवं सर्विस रोड निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

उन्होंने वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप, फिटनेस जांच, अंडर रन प्रोटेक्शन डिवाइस लगाने के साथ-साथ सड़कों पर निराश्रित पशुओं के नियंत्रण हेतु कांजीभवन, गोशाला एवं नंदीशालाओं में व्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों पर दुर्घटना संभावित स्थानों पर चेतावनी चिन्ह लगाए जाएं, पेट्रोलिंग वाहनों द्वारा अवैध पार्किंग और पशुओं को हटाने की नियमित कार्यवाही की जाए तथा जीवन रक्षा मित्रों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ट्रॉमा सेंटरों में 24 घंटे चिकित्सकीय सेवाएं, उपकरण एवं स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं कोचिंग संस्थानों में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए, जिनमें विद्यार्थियों को हेलमेट, सीट बेल्ट, गति नियंत्रण एवं नशे में वाहन न चलाने जैसे नियमों की जानकारी दी जाए। उन्होंने प्रवर्तन एजेंसियों को नियम उल्लंघन पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी, एनएचआई, पीडब्ल्यूडी, आरएसआरडीसी, आयुक्त नगर परिषद आदि अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर