Explore

Search

July 2, 2025 11:33 am

पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, वीर तेजा क्लब पारसोली ने जीता फाइनल

बेगूं। बेगूं पंचायत समिति के राजगढ़ ग्राम पंचायत के डेकड़ी खेड़ा में आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने भाग लिया। समापन समारोह कमांड मंडल महामंत्री बद्री लाल गठियानी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। फाइनल मुकाबला भैरूनाथ क्लब डेकड़ी खेड़ा और वीर तेजा क्लब पारसोली के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच में वीर तेजा क्लब पारसोली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। विजेता टीम के कप्तान जय किशन धोबी और उपकप्तान कैलाश चंद्र जाट को उनकी टीम के साथ ट्रॉफी और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उपविजेता भैरूनाथ क्लब को भी ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह का संचालन छोटू लाल मीणा ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सावत सिंह,ग्राम पंचायत सचिव परमेश्वर वैष्णव, ग्राम पंचायत पटवारी आशुतोष सिंह, चांदमल मीणा,पुरण मीणा,शेतान मीणा भेरूलाल सुथार व राहुल शर्मा, कैलाश मीणा,दिनेश मीणा,अनिल मीणा, ओम शर्मा,फूल चन्द मीणा,शिव लाल बैरागी और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर