Explore

Search

July 2, 2025 11:28 am

वैरागी समाज की मेवाड़ स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई शुरू

राशमी। आम मेवाड़ वैष्णव वैरागी विकास समिति मातृकुंडिया के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ। चित्तौड़गढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष भेरूलाल जाट के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मातृकुंडिया अध्यक्ष नाथू दास वैष्णव ने की। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान, सहाड़ा विधायक प्रत्याशी राजेंद्र त्रिवेदी,हरनाथपुरा सरपंच प्रतिनिधि गोपाल सिंह, आयोजन सहयोजक कन्हैयालाल वैष्णव, युवा अध्यक्ष महावीर वैष्णव भीमगढ़, पूर्व अध्यक्ष लादू दास गंगापुर, संरक्षक भैरू दास नगरी,अखिल मेवाड़ वैष्णव बैरागी परिषद सूरज बारी अध्यक्ष गोवर्धन दास रेलमगरा मौजूद थे। मुख्य अतिथि चित्तौड़गढ़ कांग्रेस जिला अध्यक्ष भैरूलाल जाट ने संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म संस्कार सेवा केंद्र परिसर में ट्यूबवेल करने की घोषणा की तथा बैरागी समाज की समय-समय पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। रेलमगरा प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि बैरागी समाज प्रत्येक गांव में भगवान पूजा अर्चना के साथ ही प्रत्येक समाज को सनातन सस्कृति के प्रति जागृति लाने का कार्य समाज के लोग करते हैं जो अपने आप में गर्व का विषय है। समाज की इस खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ी को खेल भावना से खेल को खेलने के प्रति प्रेरित किया। विधायक प्रत्याशी राजेंद्र त्रिवेदी ने भी संबोधित करते बैरागी समाज की हर संभव मदद का आश्वासन दिया। कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच टीम के खिलाड़ियों से परिचय कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिसमें उद्घाटन मैच तिलौली एवं कांसेडी केसरी के मध्य में हुआ। जिसमें कांसेडी केसरी विजेता रहा। जाशमा एवं सुवानिया के मध्य हुआ। जिसमें सुवानिया विजेता रहा। मोरवन एवं बरना के मध्य हुआ। जिसमें मोरवन विजेता रहा। काँसेड़ी की चारों टीमें, काकरवा, नांदसा, रेलमगरा, सिंहपुर, रामथली, सहित टीम विजेता रही। इस दौरान महामंत्री रामस्वरूप वैष्णव, शिव वैष्णव, पन्ना दास वैष्णव, प्रकाश वैष्णव, गोवर्धन वैष्णव, सत्यनारायण मुरोली, मुकेश जवासिया,कन्हैयालाल बावलास, मुकेश वैष्णव बामनिया, प्रभु वैष्णव, कैलाश वैष्णव, सुरेश वैष्णव बुद्धपुरा, दिनेश बबराना, राजू साकरिया, राजू मेघरास, कन्हैया वैष्णव, प्रेम वैष्णव, सहित मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र वैष्णव महेंद्रगढ़, रमेश वैष्णव रायपुर ने किया।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर