बेगू। पारसोली क्षेत्र में धाकड़ समाज की प्रथम रात्रिकालीन लीग मैच क्रिकेट प्रतियोगिता 20 जनवरी से हमेपुर में आयोजित होगी। क्षेत्र में इस प्रकार का पहला टूर्नामेंट हैं,आयोजन को लेकर समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता में धाकड़ समाज की 32 टीमें भाग लेगी। चार टीमों का एक ग्रुप बनाया जाएगा। ग्रुप स्टेज में लीग मैच खेले जाएंगे। एक ग्रुप के अंदर कोई टीम शेष सभी तीनों टीमों से मैच खेलेगी। इस टूर्नामेंट में पर्याप्त एवं आकर्षक फ्लड लाइट, समतल, दीर्घवृत्ताकार घास युक्त मैदान, एक्स्ट्रा, नेट प्रैक्टिस कोर्ट ऑनलाइन स्कोरिंग आदि विशेष रहेगा।

