चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय मेवाड़ रावल समाज की 9वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन गुडली, बिनोता, बंबोरी व शिवगढ़ द्वारा कराया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन उपप्रधान रमेश गोपावत द्वारा किया गया और समापन समाज के अध्यक्ष अनोखी लाल रावल द्वारा किया गया। इसमें विजेता दौलतपुरा रहा और उपविजेता गुड़ली की टीम रही। इस टूर्नामेंट में आठ टीमों ने भाग लिया। दौलतपुरा, गुडली, जितिया, कन्नौज, माता जी की ओरड़ी, जितावल, बिनोता व शिवगढ़
आदि टीमों ने भाग लिया। इसमें प्रधान रमेश गोपावत द्वारा समाज के लिए दो बीघा जमीन की घोषणा की गई जिसमें राधा कृष्ण मंदिर निर्माण किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में खेल मंत्री देवीलाल ने अच्छा प्रदर्शन किया। अखिल भारतीय मेवाड़ रावल समाज के अध्यक्ष अनोखी लाल ने समाज में नशे की प्रवृत्ति को खत्म करने के लिए सभी को प्रतिज्ञा दिलाई और समाज की युवा पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया गया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़