Explore

Search

July 2, 2025 4:42 am

संभाग स्तरीय रघुवंशी नायक समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता में मुरोली चैंपियन

राशमी। आम चौखला मेवाड़ रघुवंशी नायक समाज कि चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन मंगलवार को रघुनाथपुरा (चित्तौड़गढ़) में मुख्य अतिथि आम मेवाड़ चौखला अध्यक्ष शांतिलाल जीतावास, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान रणधीर सिंह भाटी डगला का खेड़ा, गणेश साहू चिकसी, मुख्य संरक्षक जानकीलाल आमली, अध्यक्ष काबरी महादेव (राजसमंद) कमेटी बद्री लाल सासेरा खेड़ी, अध्यक्ष काबरा (भीलवाड़ा) कमेटी गोपीलाल कल्याणपुरा, अध्यक्ष आसावरा माता (भदेसर) कमेटी भंवरलाल करेड़िया, जिला अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ रतनलाल निंबाहेड़ा, रतनलाल अरनिया जोशी, पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल, मदनलाल मुरोली के सानिध्य में हुआ। इस दौरान आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में मुरोली ने रघुनाथपुरा को 2 विकेट से हराकर चैंपियन बना। जिसमे बेस्ट स्कोरर मोहित कुमार मुरोली, बेस्ट बॉलर दीपक मुरोली रहे। वॉलीबॉल में विजेता ग्रीन क्लब भीलवाड़ा, उपविजेता करेड़िया स्टार्स रहे। कबड्डी में विजेता सोपरा (बडला), उपविजेता – शनिदेव क्लब रामथली रहे। रस्साकसी महिला वर्ग में मुरोली टीम ने जितावल को हराकर कर विजेता बनी। दौड़ प्रतियोगिता 100 मीटर में प्रथम विक्रांत नायक खातीखेड़ा, द्वितीय दीपक नायक मुरोली, 200 मीटर में प्रथम विक्रांत नायक खातीखेड़ा, द्वितीय राहुल कुमार लक्ष्मीपुरा तथा बालिका वर्ग 100 मीटर मे प्रथम अनु कुमारी जितावल, खुशी कुमारी मुरोली, द्वितीय अंजली कुमारी रघुनाथपुरा रही। खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेता, उपविजेता को नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाजजनो को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह में कन्हैयालाल, किशन लाल, देवीलाल रघुनाथपुरा, कन्हैयालाल, राजूलाल जितावल, राजूलाल करेड़िया, राजेंद्र कुमार, डालचंद घोसुंडा, भैरूलाल, कालुराम, नारायणलाल मुरोली, रतनलाल धमाणा, पवन कुमार डिंडोली, राजकुमार चंदेरिया आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर