चित्तौड़गढ़। उदयपुर में मेवाड़ कराटे लीग सीजन 3 का आयोजन हुआ। इसमें चित्तौड़गढ़ के द डिफेंस एकेडमी 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान के 17 जिलों एवं नौ अलग-अलग राज्यों ने भाग लिया। जिसमें लगभग 350-400, खिलाड़ी उपस्थित रहे इसमें 10 स्वर्ण पदक, 14 रजत पदक एवं 11 कांस्य पदक हासिल हुए। स्वर्ण पदक विजेता हार्दिक जुसूरिया, 2 स्वर्ण आरिज़ अख्तर कुका, मानवी नाहर, अक्षिता शर्मा दो स्वर्ण अमरप्रीत कौर अरोरा दो स्वर्ण हाव्या एवं शौर्य मूंदड़ा रहे। रजत पदक विजेता में आरिज़ अख्तर कुका मनस्वी भंडारी आरवी अजमेरा ,सिद्धि सनाढ्य , नित्य गर्विषा, जिनिशा नैनवा दो रजत, हंसीका, निधि तिवारी, इरा दहिया, आदित्य शर्मा, याना अमेठा रहे। इसके अलावा कांस्य पदक विजेता हाव्या शौर्य मुद्रणा मनस्वी भंडारी आरवी अजमेरा निधि तिवारी, आदित्य शर्मा, याना अमेठा , परमवीर सिंह, दिव्या,संकेत ,रचिता , श्रीन्गेश, विनायक जोशी एवं दिव्यम जसूरिया ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन दिखाकर पदक हासिल किए। अल्फिया शेख, मेविश खान एवं गरिमा अटवाल ने अपना उक्त प्रदर्शन किया। यह मेवाड़ कराते लीग का तीसरा सीजन है। इसके पहले दो सीजन सुचारू रूप से आयोजित किए जा चुके हैं। उक्त टूर्नामेंट के आयोजक कर्ता चित्तौड़गढ़ जिले के द डिफेंस एकेडमी थे। प्रतियोगिता में मुख्य भूमिका के तौर पर रोलेक्स मार्बल के फाउंडर माननीय राकेश चोपड़ा रहे। चित्तौड़गढ़ आगमन पर सभी खिलाड़ियों का उनके अभिभावकों एवं समाज सेवक नारायण शर्मा, कुलदीप तिवारी, प्रोफेसर लोकेश जसुरिया ने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन कर स्वागत किया।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़