Explore

Search

August 30, 2025 10:46 pm

वाल्मीकि समाज की राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारम्भ

चित्तौड़गढ़। अम्बेडकर क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में वाल्मीकि समाज की 7वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ रविवार 19 जनवरी को स्थानीय एमपीपीजी कॉलेज ग्राउण्ड में मुख्य अतिथि राजस्थान कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रमोद शिशोदिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सहसंयोजक राजेश लोठ ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में अनिरूद वत्स, राजेश कंडारा, ओमप्रकाश लोठ, दिलीप बेनीवाल उपस्थित रहे। द्वितीय मैच में मुख्य अतिथि पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर थे।

अध्यक्षता पूर्व पार्षद भोलाराम प्रजापत ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा पूर्व महामंत्री विश्वनाथ टांक, दीनदयाल मंच नगर अध्यक्ष सुरेश बांगड़, हरिश वैष्णव, भेरूलाल लोठ उपस्थित रहे। रविवार को उद्घाटन मैच उदयपुर व अजमेर के बीच हुआ जिसमें उदयपुर टीम विजेता रहे। द्वितीय मैच नाथद्वारा और जोधपुर द्वितीय के बीच खेला गया।
कार्यक्रम के दौरान अशोक बेनीवाल, अजय लोठ, कुलदीप बारेसा, गोपेश कोदली, सुभाष घारू, शिव कोदली, सुनिल लोठ, रघुवीर कोदली, विश्वजीत घारू, दिनेश कोदली, पंकज लोठ, मुकेश गोरण, महेन्द्र जेदिया, प्रदीप बारेसा, अनिल लोठ, देवनारायण लोठ, रमन घारू, संदीप लोठ, आशीष लोठ, आर्यन कोदली, युवराज पंवार, आनन्द घावरी,शुभम मल्होत्रा, श्याम कंडारा, छवि देशबन्धु, हितेश पंडित, गोपाल राठौड़, प्रदीप लोठ, अजय कंडारा रावण, नवीन कोदली, राहुल लोठ, अजय टांक, शुभम खोखर, वंश घावरी, प्रवेश घारू, सहित कई कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर