Explore

Search

August 30, 2025 10:37 pm

हमेपुर में धाकड़ समाज की पहली रात्रिकालीन क्रिकेट लीग का भव्य उद्घाटन

बेगू। धाकड़ समाज की पहली रात्रिकालीन लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन बेगू विधायक डॉ. सुरेश धाकड़ ने हमेपुर (पारसोली) खेल मैदान में किया। उद्घाटन समारोह में विधायक को डीजे और वाहन रैली के साथ रेलवे स्टेशन से गांव तक ले जाया गया, जहां ग्रामवासियों ने साफा बांधकर और जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक सुरेश धाकड़ ने ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी और खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आप सभी की मेहनत और समर्थन की बदौलत ही मैं विधायक बना हूं। मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं और आपकी समस्याओं का समाधान करने की पूरी कोशिश करूंगा।” उन्होंने बताया कि उनके जिला प्रमुख कार्यकाल के दौरान चंबल परियोजना के तहत कमांड क्षेत्र में सिंचाई और पेयजल योजनाओं को प्राथमिकता दी गई थी, जो अब सफलतापूर्वक लागू हो रही हैं।

प्रतियोगिता का विवरण

धाकड़ समाज के इस पहले टूर्नामेंट में चार टीमें शामिल हुईं। उद्घाटन मैच हमेपुर और मेहताजी खेड़ा के बीच खेला गया, जिसमें हमेपुर विजेता रही। दूसरे मैच में सुखवाड़ा ने बल्दरखा को हराया, जबकि तीसरे मैच में बल्दरखा ने अमरपुरा रॉयल्स को हराया। लीग मैच ग्रुप स्टेज में खेले जा रहे हैं।

इस आयोजन की विशेषता में ऑनलाइन स्कोरिंग, एक्स्ट्रा नेट प्रैक्टिस कोर्ट जैसी सुविधाएं शामिल रहीं। ग्रामीणों और खेल प्रेमियों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला।

विधायक की घोषणा

विधायक सुरेश धाकड़ ने हमेपुर खेल मैदान को आदर्श खेल मैदान के रूप में विकसित करने की घोषणा की। उन्होंने आयोजन समिति और ग्रामवासियों को धन्यवाद देते हुए इस प्रकार के आयोजनों को सामाजिक एकता और युवा सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण बताया।

राजू धाकड़ ने बताया कि इस अवसर पर बेगू प्रधान गोधू गुर्जर, कमांड मंडल अध्यक्ष शंकर लाल कुमावत पूर्व नंदवाई मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह चुंडावत मंडल महामंत्री गजेंद्र सिंह राणावत, गंगाराम गुजर, रमेश रैगर,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष रतन धाकड़, बूथ अध्यक्ष राधेश्याम धाकड़, सरपंच भागू जाट, नारायण भील, भैरू धाकड़,श्यामलाल धाकड़ सुरेश धाकड़ मदन धाकड़ गगन धाकड़ रतन धाकड़ भैरू धाकड़ बाबू धाकड़ फूलचंद धाकड़ गोपाल धाकड़ भवर गुजर, छीतर धाकड़ कमलेश धाकड़, सत्तू धाकड़, श्यामसुंदर धाकड़, कालू धाकड़ आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर