Explore

Search

August 30, 2025 9:13 am

राजस्थान टीम चयन के लिए एक दिवसीय ट्रायल का आयोजन, 60 पहलवान ने लिया भाग

चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय स्तर पर फेडरेशन कप कुश्ती प्रतियोगिता हेतु राजस्थान टीम के चयन के लिए होने वाली ट्रायल की तैयारियाँ जोरों पर है।
जिला कुश्ती संघ (ओ.प.) अध्यक्ष शैलेन्द्र झंवर ने बताया कि बुधवार 26 फरवरी को आयोजित ट्रायल का शुभारम्भ चित्तौड़गढ़ विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य में होगा। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी करेंगे जबकि विशिष्ठ अतिथि पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर, पूर्व सभापति सुशील शर्मा, पूर्व जिला उपाध्यक्ष कर्नलसिंह राठौड़, माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप लड्ढा, मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के स्थानीय अध्यक्ष सीए अर्जुन मुंदड़ा होंगे।
संघ सचिव रतन गुर्जर ने बताया कि राजस्थान राज्य स्तर के पदक विजेता एवं राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता पहलवान चित्तौड़गढ़ पहुँच रहे हैं। ट्रायल की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आयोजन समिति की बैठक हुई जिसमें संघ उपाध्यक्ष विश्वनाथ टांक, सहसचिव राजेन्द्र गगरानी, राजकुमार कुमावत (लाडना), कोषाध्यक्ष भंवरसिंह चौहान, नवीन पटवारी, कुश्ती संघ विधि प्रकोष्ठ के ओमप्रकाश शर्मा, कमल किशोर कोठारी, राजन माली, योगेश सोनी, नुकुल गांछा, महेन्द्र सिंह चौहान, रणवीरसिंह, विजय गांछा, अनिल गांछा, विशाल गर्ग, गोटू न्याती, नरेन्द्र लोठ, मिहीर बाघमार सहित विभिन्न व्यायामशालाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर