Explore

Search

July 2, 2025 12:35 am

शिवरात्री मेले में भव्य भंजन संध्या का आयोजन, रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन


चित्तौड़गढ़। प्राचीन संगम महादेव मंदिर पर भंजन आयोजित की गई जिसमें प्रसिद्ध सिंगर प्रेमशंकर जाट धर्मराज चौधरी, राखी रंगीली अनोखा राजस्थानी ने अपनी प्रस्तुति दी। महादेव के भजनों का गायन किया जिसमें सभी भक्त जुम उठे। सुबह 4 बजे तक बडी संख्या में लोगों ने भजनों का आंनद लिया। मेले में लोगों ने डोलर, झूले, चकरी का आनंद लिया।

साथ ही ऋषि मगरी मेले से बडी संख्या में दुकानदार पहुंचे तो लोगों ने खुब खरीदारी की। भव्य भजन संध्या में सांसद सी.पी. जोशी ने अपने उद्बोधन से सभी को शिवरात्री की शुभकामनाऐं प्रकट करते हुए कहा कि मोदीजी की सरकार प्रमुख आस्था के केंद्रो पर कोरिडोर बनवा रही है। धार्मिक स्थलों के शहरीकरण के कार्य कर रही है संगम महादेव को भी उसी तर्ज पर विकसित किया जायेगा। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने उद्बोधन में खेल मैदान के लिए जमीन आवंटित करने, गोशाला निर्माण के लिए विधायक कोष से जितनी मदद हो सके उसका आश्वासन दिया। आने वाले समय में इसी मेले का बडा आयोजन नगर परिषद चितौडगड द्वारा करवाने की बात कही। साथ ही वसुंधरा के कार्यालय में संगम महादेव पार्क निर्माण, संगम महादेव मंदिर पर हाईमासक लाईट समेत कई सारे कार्य करवाये है। वर्तमान में भोई खेड़ा से चंदेरिया को जोड़ने वाले काजवे और पीने के मीठे पानी टंकी का कार्य किया जायेगा। संगम महादेव को बडा पर्यटक स्थल बनान जोर दिया जायेगा। भजन संध्या में भाजपा से कमलेश पुरोहित, रघु शर्मा, हर्षवर्धन सिंह रूद, गोपाल सिंह राजोरा, अनिल इनाणी, भरत जागटिया, सागर सोनी, रवि वैराणी समेत कई लोग मौजूद रहे।
मेला व रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में आएं नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष का सभी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने मेले के समापन की घोषणा करते हुवे महादेव की महीमा का गुणगान किया। संगम का धार्मिक महत्व पर प्रकाश डाला। समापन समारोह में सरपंच रणजीत सिंह भाटी, शेलेन्द्र झंवर, पार्षद रेशमा कहार, भोई समाज युवा अध्यक्ष रतन भोई आदि मौजूद रहे। रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता में चितौडगड मे 16 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में नव दुर्गा मंडल टीम विजेता रही। संगम क्लब उपविजेता रही।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर