लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी एतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया। फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही कदम दूर है। विक्की कौशल के अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया और इसमें उनका साथ निभाया रश्मिका मंदाना और विनीत सिंह सहित अन्य कलाकारों ने। इसी की बदौलत फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
दूसरी ओर सोहम शाह की कम बजट वाली फिल्म ‘क्रेजी’ की हालत भी ठीक नहीं चल रही है, फिल्म सिनेमाघरों में बने रहने के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। सोहम की फिल्म ने एक करोड़ रुपये के साथ अपनी शुरुआत की थी। वहीं, ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ सिनेमाघरों में बस चंद दिनों की मेहमान लग रही है। आइए जानते हैं इन फिल्मों ने रिलीज के 20वें दिन कितना कलेक्शन किया? विक्की कौशल की फिल्म ने रिलीज के 20वें दिन कुल 6.24 करोड़ का कलेक्शन किया है। मंगलवार की तुलना में बुधवार को फिल्म की कमाई में उछाल आया है। बीते दिन फिल्म ने 5.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो इसने बॉक्स ऑफिस से अब तक 478.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले सप्ताह में फिल्म ने 219.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे सप्ताह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस से 180.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा छूने से बस चंद कदम की ही दूरी पर है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़