चित्तौड़गढ़। महाराष्ट्र के पूर्ण में सावित्री बाई फूले विश्वविद्यालय में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर के तत्वावधान में गुरु शिष्य परम्परा के नवोदित एवं तुर्रा कलगी के लोक कलाकारों द्वारा तुर्रा कलगी का मंचन किया जायेगा। अखाड़ा कलगी घोसुण्डा के मैनेजर लक्ष्मीनारायण रावल के अनुसार इस प्रस्तुति में 12 से 15 कलाकारों द्वारा भाग लिया जाकर मेवाड़ की लोक कला को जीवित रखने का प्रयास किया जा रहा है।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़