चित्तौड़गढ़। वर्षों से दुर्ग पर निवासरत दुर्गवासियों को अपने पुश्तैनी मकानों की मरम्मत में आ रही परेशानियों को देखते हुए दुर्ग पर निर्माण सामग्री ले जाने पर लगी रोक को हटाने की मांग को लेकर किला नागरिक विकास संस्थान के तत्वावधान में रविवार को दुर्ग के रामपोल दरवाजे पर धरना प्रदर्शन किया गया। इस दौरान चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर व्यवसायरत व्यापारियों ने भी स्वेच्छा से बंद रखकर समर्थन दिया। आने वाले पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन में समस्त दुर्गवासियों ने धरना स्थल पर अपने अपने विचार भी रखे। इससे पूर्व दुर्गवासियों द्वारा जिला प्रशासन व पुरातत्व विभाग को अवगत कराते हुए शीघ्र ही मांग पूरी नहीं होने के चलते धरना प्रदर्शन की सूचना दी गई थी इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर रविवार को प्रातः 9 बजे से समस्त महिला, पुरुष बाल बच्चों सहित रामपोल पर एकत्रित हुए जहाँ पुरातत्व विभाग व जिला प्रशासन के विरूद्ध जमकर नारे की गई। जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार व पुलिस प्रशासन की ओर से थाना कोतवाल चित्तौड़गढ़ आए और दूरभाष से पुरातत्व अधिकारी प्रेमचन्द शर्मा को मौके पर आए और उन्हें समस्या से अवगत करवाते हुए शीघ्र समाधान हेतु कहा जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारी की ओर से दुर्गवासियों की मूलभूत समस्याओं के शीघ्र निराकरण की बात कही। इस दौरान ही मौके पर पुरातत्व विभाग के अधिकारी ने जिन-जिन के मरम्मत निर्माण की स्वीकृति चाहिये उन्हें तीन दिवस में आवेदन करने की बात कही ताकि पाँच दिवस में उक्त व्यक्तियों को निर्माण स्वीकृति के आदेश देगा। समस्त दुर्गवासियों ने आगामी पांच दिवस में विभाग द्वारा उनके आवेदन पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो किला नागरिक विकास संस्थान द्वारा उग्र आन्दोलन किया जाएगा।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़