Explore

Search

June 22, 2025 5:02 am

भदेसर क्षेत्रवासियों का फूटा आक्रोश, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भदेसर। उपखंड क्षेत्र के भादसोडा को नवीन पंचायत समिति बनाने की विधायक द्वारा अनुशंसा करने का विरोध शुरू हो गया। कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर एवं अन्य प्रतिनिधिमंडल के द्वारा भदेसर पंचायत समिति की कपासन विधानसभा में आने वाली 12 पंचायत एवं प्रस्तावित 6 नई ग्राम पंचायत तथा कपासन पंचायत समिति की चार ग्राम पंचायत को मिलाकर भादसोड़ा को नवीन पंचायत समिति बनाने की अनुशंसा को लेकर भदेसर पंचायत समिति क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत के ग्रामीणों सहित भदेसर कस्बे के ग्रामीण जन में भारी आक्रोश देखा गया। इस मांग के विरोध में ग्रामीणजन एवं क्षेत्रवासी बुधवार को उपखंड मुख्यालय पहुंचे एवं भदेसर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री पंचायत राज्य मंत्री एवं उप खंड अधिकारी के नाम ज्ञापन पत्र प्रस्तुत किया।
ज्ञापन पत्र के माध्यम से मांग की गई है कि भदेसर पंचायत समिति पहले से बहुत छोटी पंचायत समिति है एवं वर्तमान में यह तीन विधानसभा में विभक्त हैं। यदि पंचायत समिति की कुल 25 पंचायत में से 12 पंचायत अलग निकल जाएगी तो इस पंचायत समिति का वजूद ही खतरे में पड़ जाएगा। साथ ही कपासन विधायक द्वारा अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए मतदाताओं को गुमराह करते हुए नियमों से परे जाकर इस प्रकार की मांग करना अनुचित है एवं समज से परे हैं। सरकार के द्वारा जारी पुनर्गठन की अधिसूचना के नियमों के भी विपरीत हैं। उपस्थित ग्रामीण जन एवं क्षेत्रवासियों ने पूर जोर विरोध करते हुए उपखंड अधिकारी को ज्ञापन पत्र सौंपा। इस दौरान पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सुरेश जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष पवन आचार्य, पूर्व सरपंच रघुवीर सिंह, आसावरा माता पूर्व सरपंच अशोक रायका, धीरजी खेड़ा सरपंच प्रतिनिधि प्रकाश खटीक, पूर्व सरपंच कालू लाल मेघवाल, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि टिंकू सोनी, पंचायत समिति सदस्य हीरालाल रायका, पूर्व पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत सिंह शक्तावत, शिक्षाविद भारत सिंह मेहता, उमेश मेहता, कृष्ण बल्लभ भट्ट, अमरचंद मेहता, ओमप्रकाश भट्ट, रमेश भट्ट, हरक लाल गर्ग, राधेश्याम मेनारिया, समाजसेवी रमेश बसेर, शंकर लाल मेघवाल, नाथूलाल मेघवाल, मोती सिंह, दिनेश गर्ग, भंवरलाल कुमार, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र टाक, राजेंद्र सोनी, माधव लाल कुम्हार, राजू यादव, कमलेश भट्ट, पप्पू सिंह, हिम्मत सिंह राणावत, गोपाल प्रजापत, प्रेम सिंह सोलंकी, मुकेश जोशी सहित सैंकड़ों ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन पत्र प्रस्तुत किया।
उपस्थित वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि भदेसर पंचायत समिति को हर बार राजनेताओं ने अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए गलत इस्तेमाल किया है एवं अब भदेसर पंचायत समिति को दो टुकड़ों में विभक्त करने की मांग कर रहे हैं इसका पूर्ण विरोध करते हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर