चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायतों के परिसीमन को लेकर आपत्तियां दर्ज करवाने का सिलसिला जारी हैं। कपासन उपखण्ड क्षेत्र की उमण्ड ग्राम पंचायत के राजस्व गांव भीमखण्ड को ग्राम पंचायत बनाने की मांग के बाद उसमें जोड़े जाने वाले गांवों के ग्रामीणों ने विरोध जताना शुरू कर दिया हैं। बुधवार को तेजा खेड़ा गांव के ग्रामीणों ने भी एसडीएम कपासन को ज्ञापन सौंप गांव को उसी ग्राम पंचायत में यथावत रखने की मांग करते हुए आपत्ति दर्ज करवाई हैं। वही जानकारी में आया कि रघुनाथपुरा जो कि उमण्ड ग्राम पंचायत में हैं, उसे भीमखण्ड में जोड़ने की जानकारी मिलने पर रघुनाथपुरा के ग्रामीणों में रोष हैं। ग्रामीणों ने रघुनाथपुरा गांव को उमण्ड ग्राम पंचायत में ही यथावत रखने की मांग की हैं। ग्रामीणों ने आगामी एक-दो दिन में इसको लेकर जिला कलक्टर को आपत्ति दर्ज करवाने की बात भी कही हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि रघुनाथपुरा से एक किलोमीटर से भी कम की दूरी पर उमण्ड ग्राम पंचायत हैं तो रघुनाथपुरा को ढ़ाई किलोमीटर दूर भीमखण्ड में क्यों जोड़ा जाए जबकि वोटर्स और आबादी के हिसाब से भी रघुनाथपुरा में ज्यादा हैं।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़