

बेगूं। मेवाड़ के महान शासक महाराणा सांगा के बारे में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा दिए गए विवादित बयान से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को सर्व हिंदू समाज बेगूं द्वारा भी सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला फूंककर राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन द्वारा मेवाड़ के महान शासक महाराणा सांगा के बारे में दिया गया हालिया विवादित बयान अत्यंत निंदनीय और अक्षम्य है। यह बयान तुष्टिकरण की सभी सीमाओं को लांगने वाला है और ऐतिहासिक तथ्यों के विरुद्ध है। इस प्रकार के बयान न केवल समाज में गलत संदेश फैलाते हैं, बल्कि यह हमारे गौरवमयी इतिहास और महान व्यक्तित्वों की गरिमा को भी ठेस पहुँचाते है। इस बयान से पूरे देश और सर्व समाज की भावनाओ को गहरा आघात लगा है। महाराणा सांगा भारतीय इतिहास के महानतम शासकों में से एक थे, और उनका योगदान भारतीय समाज और संस्कृति के प्रति अत्यधिक महत्वपूर्ण है। बताया गया कि अद्वितीय साहस और शौर्या महाराणा सांगा ने अपनी वीरता के बल पर कई युद्धों में विजय प्राप्त की। उनका जीवन संघर्षों और विजय की मिसाल है, विशेष रूप से पानीपत की पहली लडाई में बाबर के खिलाफ उनकी संघर्षपूर्ण विरासत को हमेशा याद किया जाएगा। हिंदू धर्म और संस्कृति के रक्षकः महाराणा सांगा ने हिंदू धर्म, संस्कृति और परंपराओं की रक्षा हेतु सदैव अपने प्राणों की आहुति दी। वे एक महान धार्मिक और सांस्कृतिक आदर्श के रूप में प्रकट हुए थे। सर्व हिंदू समाज बेगूं सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान की कड़ी निंदा करता हैं। यह बयान न केवल भारतीय इतिहास के प्रति अपमानजनक है, बल्कि यह हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों और शासकों का अपमान भी है। उनके बयान ने न केवल मेवाड़ की महानता को नकारा, बल्कि यह समाज में विभाजन और नफरत फैलाने का काम भी कर रहा है। ज्ञापन में मांग की गई कि सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान को गंभीरता से लेकर उनकी सदस्यता को समाप्त किया जाए।


