चित्तौड़गढ़। नारेला-सिंहपुर के बीच स्थित फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल से आस-पास के गांवों के काश्तकारों को हो रहे नुकसान को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
प्रभावित ग्रामवासियों ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि फैक्ट्री से निकलने वाले केमिकल्स नारेला, सिंहपुर, बनाकिया खुद, भग्गा खेड़ा के काश्तकारों की रबी व खरीफ की फसल सहित आम, अमरूद, सीताफल की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। केमिकल्स से पशुओं पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है और वे बांझपन, खुर्रा रोग से ग्रसित हो रहे हैं। मनुष्यों में भी आंखों में जलन, चर्म रोग से महामारी बीमारी फैल रही है।
ज्ञापन में बताया कि इससे पूर्व भी ज्ञापन दिये गया किन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई। कृषि विभाग द्वारा भी केमिकल्स से फसलों में 15-20 प्रतिशत नुकसान की पुष्टि की जा चुकी है। फैक्ट्री द्वारा भी पेड़ पौधे लगाने की गलत रिपोर्ट पेश की जा रही है। फैक्ट्री द्वारा अवैध जल दोहन किया जा रहा है।
प्रभावित काश्तकार पारस, सियाराम जाट, कमला, प्यारा, भेरू, मांगीलाल, गोरधन रेगर, लीलादेवी सिंहपुर, शंकरसिंह नारेला, मनोहरसिंह, मदनलाल, नारायणलाल अहीर, श्यामलाल, मालसिंह, जगन्नाथ, सोहन ने उचित कार्यवाही करते हुए राहत दिलाये जाने की मांग की।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़