Explore

Search

August 30, 2025 11:06 pm

परिसीमन : रघुनाथपुरा गांव को यथावत रखने की मांग, एडीएम को दर्ज करवाई आपत्ति

चित्तौड़गढ़। कपासन उपखंड क्षेत्र के रघुनाथपुरा ग्राम को नई बनाई जा रही ग्राम पंचायत भीमखण्ड में जोड़ने का ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर को आपत्ति दर्ज करवाई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रघुनाथपुरा गांव से उमण्ड ग्राम पंचायत की दूरी महज एक किलोमीटर से कम हैं। लेकिन भीमखण्ड में रघुनाथपुरा गांव को जोड़ने से यह दूरी 5 किलोमीटर की हो जाएगी। जबकि उमण्ड ग्राम पंचायत में उमण्ड के बाद रघुनाथपुरा गांव में सबसे अधिक जनसंख्या हैं और वोटर्स भी अधिक हैं। उमण्ड ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 12वीं तक का स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी हैं। ग्रामीणों ने रघुनाथपुरा गांव को उमण्ड ग्राम पंचायत में यथावत रखने की मांग की हैं। इस अवसर पर उमण्ड सरपंच प्रकाश जाट, सलीम खान, हबीब खान, भैरु लाल, नवाब खां, फिरोज खां, निसार खां, लेहरू लाल, राजू खां, मुबारिक वार्डपंच, बाबू खां, शहजाद खां, मुनीर, मोहम्मद हुसैन, पहलवान खां, गफ्फूर खां, छोटे खां, आरिफ, अलताब, साहिल, अकरम खां, अली शेर, सद्दाम खां, सलमान, इस्तियाक, उमराव, अनीश, सौकत, वाहिद, मांगू खां, छोटे खां, बाबू खां, मुबारिक खान, अशरफ, नानजी, मुंशी खान समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर