Explore

Search

June 22, 2025 5:28 am

नगरपालिका परिसीमन पर ग्रामीणों का विरोध, उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

बेगूं। नगर पालिका परिसीमन को लेकर राजस्व के 20 ग्रामवासियों को शामिल करने के विरोध में ग्रामीणों ने मंगलवार को बेगूं उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने मांग की पूर्ववत ग्राम पंचायत के रूप में ही रखा जाए, ताकि किसानों को अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े।  स्वायत्त शासन विभाग ने 20 गांवो को बेगूं नगर पालिका क्षेत्र में शामिल करने के आदेश जारी किए थे। स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक और विशिष्ट शासन सचिव इन्द्रजीत सिंह ने चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर को आदेश की पालना के निर्देश दिए। जिसके बाद नगरपालिका परिसीमन पर ग्रामीण लामबंद होकर ज्ञापन सौंपा गया। आपके बता दे कि हाल ही मे नगर पालिका बेगूँ के परिसीमांकन एवं वार्ड पुर्नगठन हेतु कुल 35 वार्डो का निर्धारण किया जाकर वार्ड संख्या एवं वार्ड परिसीमांकन व पुर्नगठन के प्रस्ताव प्रारूप तैयार करवाने को लेकर आदेश जारी हुआ था। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि शत प्रतिशत कृषि पर निर्भर क्षेत्र है, जहां किसान कृषि और पशुपालन के जरिए जीवनयापन करते हैं। यदि इसे नगरपालिका में शामिल किया जाता है, तो किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।  ग्रामीणों के अनुसार नगर पालिका क्षेत्र में शामिल किया जाता है, तो भूमि की DLC दर बढ़ जाएगी, जिससे किसानों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा। इसके अलावा, मकान निर्माण, बापी पट्टे, नल व बिजली कनेक्शन आदि के लिए किसानों को 5 किलोमीटर दूर नगर पालिका कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ेंगे, जिससे समय और धन की हानि होगी। ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की कि यदि उनका गांव नगरपालिका क्षेत्र में आ जाता है, तो वे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना NFSA जैसी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से बाहर हो सकते हैं। इससे गरीब किसानों को सस्ती दर पर अनाज मिलना बंद हो जाएगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। 
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि नगर पालिका से महज 2 किलोमीटर दूर स्थित कुछ गांवों को परिसीमन से बाहर रखा गया है, जबकि 5 किलोमीटर अधिक दूर स्थित समस्त ग्राम पंचायतों को शामिल किया जा रहा है। ग्रामीणों ने इसे स्वायत्त शासन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए इस निर्णय की पुनः समीक्षा की मांग की। ज्ञापन के दौरान ग्राम पंचायत दौलतपुरा, मंडावरी, जयनगर, काटुंदा सहित ग्राम बलवंतनगर के ग्रामीणों मौजूद रहे।

नगरपालिका परिसीमन में शामिल ग्राम
वार्ड परिसीमाकंन प्रारूप में संपूर्ण सीमा बानोड़ा ,काटुंदा ग्राम पंचायत वार्ड 5, 7,3, 4 ओर  संपूर्ण राजस्व ग्राम बलवंतनगर की सीमा एवं पूर्व में ग्राम पंचायत काटूंदा के वार्ड 6, राजस्व ग्राम पिपली खेड़ा खेरमालिया सालेरा के संपूर्ण सीमा,राजस्व ग्राम गुणता जयनगर व सुरपुर की संपूर्ण सीमा राजस्व ग्राम गंगापुर व किशोरपुरा की संपूर्ण सीमा,राजस्व ग्राम पंचायत मंडावरी के ग्राम मंडावरी के वार्ड 2 व 3 एवं 1 व 4 की सीमा
राजस्व ग्राम पंचायत दौलतपुर,हरिपुरा लक्ष्मीगंज की संपूर्ण सीमा हरिपुरा की हरपुर बस्ती को छोड़ते हुए ग्राम माधोपुर भगवानपुर की संपूर्ण सीमा एवं ग्राम हरिपुर की हरपुर बस्ती सम्मिलित है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर