Explore

Search

June 16, 2025 3:41 am

नगर परिषद का पांच दिवसीय गणगौर महोत्सव, फिल्मी नाइट ने बांधा समां

राजसमंद। नगर परिषद की ओर से आयोजित पांच दिवसीय गणगौर महोत्सव में बीती रात स्थानीय बालकृष्ण स्टेडियम में टॉलीवुड नाइट सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई। जिसमें देश के विभिन्न रियलिटी शोज में शिरकत कर चुके डांस ग्रुप और कलाकारों ने रंगारंग प्रस्तुतिया देकर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। सभापति अशोक टांक ने बताया कि नगर परिषद की ओर से आयोजित कल्चरल नाइट में विभिन्न चैनल के डांस और रियलिटी शोज में शिरकत कर चुके बॉम्बे फायर इंडियाज फर्स्ट फीमेल डांस ग्रुप, वीआर ग्रुप में फेमस बैलेंसिंग, एंजेल प्रिया होला होप डांस प्रस्तुति रोपा डांस, डांस इंडिया डांस फेम सेम एंड निशा आदि ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों की जमकर वाहवाही लूटी। विनय गुप्ता कि कांतारा फायर डांस की प्रस्तुति ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। देर रात तक चली इस कल्चरल नाइट मे आरबीएम डांस ग्रुप साक्षी श्रीवास्तव, कॉमेडियन विजय परिहार, इंडियन आइडल सिंगर कपिल थापा, सिंगर माही ठाकुर आदि कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। विभिन्न कलाकारों और डांस ग्रुप ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतिया देखकर दर्शकों की वाहवाही लूटी।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर