Explore

Search

June 16, 2025 2:22 am

पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का प्रदर्शन पर सम्मान

शाहपुरा। राजस्थान स्टेट पावरलिफ्टिंग संगठन इंडिया द्वारा आयोजित 13वीं राजस्थान स्टेट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में शाहपुरा के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल जयपुर के तत्वावधान में धौलपुर में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में शाहपुरा के विनोद जोशी ने मास्टर द्वितीय श्रेणी (74 किलोग्राम वर्ग) में स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि एडवोकेट दीपक पारीक ने मास्टर प्रथम श्रेणी (83 किलोग्राम वर्ग) में कांस्य पदक हासिल किया।

इस उपलब्धि पर भारतीय जनता पार्टी शाहपुरा के कार्यकर्ताओं ने दोनों विजेताओं का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया। पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा ने खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि यदि व्यक्ति का इरादा मजबूत हो, तो वह किसी भी उम्र में अपने जुनून को साकार कर सकता है।

इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष रमेश मारू ने विजेताओं को माला पहनाकर सम्मानित किया, जबकि पूर्व महामंत्री महावीर सैनी व राजाराम पोरवाल ने साफा बांधकर उनका अभिनंदन किया।

समारोह में भाजपा कार्यकर्ता चंद्र प्रकाश चौधरी, बाला राम खारोल, कैलाश धाकड़, लादू राम खटीक, विट्ठल शर्मा, खुशी राम आचार्य, पवन सुखवाल, सत्येंद्र भंडारी, गोपाल घुसर, भैरू बोहरा और संदीप पटवारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर