

बेगूं। सय्यद बशीर अहमद रशीदी मास्टर नज़ीर साहब के तीन दिवसीय उर्स मेले के तहत बुधवार शाम को बैंड-बाजों के साथ चादर शरीफ का जुलूस निकाला गया। ख्वाजा बाग दरगाह से नमाज अदा करने के बाद जुलूस की शुरुआत हुई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए धूमधाम से दरगाह तक पहुंचा। इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग जुलूस में शामिल हुए और अकीदत के साथ चादर शरीफ पेश की गई। रात में प्रसिद्ध कव्वालों की प्रस्तुति होगी।
बेगूं और आसपास के गांवों-शहरों से मुस्लिम समाज के लोग उर्स में शामिल हो रहे हैं। गुरुवार को कुल की फातेहा के साथ तीन दिवसीय उर्स का समापन होगा। दरगाह के बाहर आखरिया चौक में मेले का आयोजन किया गया है, जहां विभिन्न प्रकार की दुकानों और झूलों से उर्स का माहौल बना हुआ है।

इस दौरान एडिशनल एसपी भगत सिंह हिंगड़,डीएसपी अंजली सिंह,बेगूं थानाधिकारी शिव लाल मीणा पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। जुलूस में सदर सादिक अंसारी ,सेक्रेटरी जाहिद अंसारी,सैयद कलीम अहमद साहब, गादी नसीन,आबिद पठान,अमीन अंसारी,सलामत अंसारी,एतमाद अजमेरी,यासीन बुक्की,लाला नीलगर आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।


