Explore

Search

August 30, 2025 11:02 pm

परिसीमन में फलासिया गांव को यथावत रखने की मांग

चित्तौड़गढ़। नवीन परिसीमन के अन्तर्गत शम्भूपुरा ग्राम पंचायत के फलासिया गांव को पाटनिया में सम्मिलित किये जाने का विरोध करते हुए ग्रामवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर यथावत रखे जाने की मांग की।
ज्ञापन में बताया कि फलासिया गांव से ग्राम पंचायत शंभूपुरा मात्र 500 मीटर की दूरी पर ही है जबकि नई ग्राम पंचायत पाटनिया लगभग 4 किमी दूरी पर है जिससे ग्रामवासियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। काम से बुजुर्ग एवं बच्चों को आने जाने में परेशानी होगी तथा पाटनिया से फलासिया आवागमन भी सुविधाजनक नहीं है। मांगें नहीं मानने पर गांव द्वारा मतदान बहिष्कार किया जाएगा। इस दौरान मुकेश जाट, भगतसिंह, रामसिंह, मनोहरसिंह, नरेश, कालूराम, ओमप्रकाश, दुर्गेश जाट, गोरीलाल, भेरूलाल, रामप्रसाद, सुनील, चरणसिंह, गोपाल, कमल, रामनिवास, लोभचंद, रामनारायण, रामसिंह, खेमराज, बाबूलाल, सएुरेश, भेरूलाल, अम्बालाल, कन्हैयालाल, बबलु, रामेन्द्र, मदन, राहुल, कमलसिंह, रामपाल, सोनू, विशाल, नारायण, लालसिंह, डालचंद, जगदीश, कालू सहित कईं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर