

राजसमंद। जिले की अंटालिया पंचायत के राजस्व गांव आत्मा कुंवारिया के ग्रामीणों ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें आत्मा कुंवारिया को नई पंचायत बनाने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि राजस्व गांव आत्मा कुंवारिया वर्तमान में अंटालिया में शामिल है। पंचायत परिसीमन के कारण अब कुंवारिया, जरडाया, ओरी का वालरा आदि गांवों को अंटालिया से अलग करके किसी नई पंचायत का गठन किया जाना प्रस्तावित है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान पंचायत अंटालिया से उनके गांव की दूरी करीब 7 किलोमीटर है। गांव दूर पहाड़ी क्षेत्र में स्थित होने और जंगल में आवागमन का सुलभ रास्ता नहीं होने से ग्रामीणों को को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अंटालिया गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल और पशु चिकित्सालय मौजूद है। ऐसे में कुंवारिया को नई पंचायत बनाया जाए, जिससे ग्रामीणों को भी राहत मिल पाएगी और सरकार का खर्च भी बच जाएगा।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़