Explore

Search

July 2, 2025 12:15 am

टीनशेड गोदाम में देर रात अचानक आग लगने से लाखों रुपए का भगार जलकर हुआ खाक

प्रतापगढ़। शहर के नंदमार्ग क्षेत्र में स्थित एक टीनशेड गोदाम में देर रात अचानक आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी भीषण थी कि आसपास के इलाके में धुआं फैल गया और लोगों में भय का माहौल बन गया। दमकल कर्मियों ने लगातार प्रयास किए, लेकिन करीब आधे घंटे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद प्रशासन ने अतिरिक्त सहायता मंगवाते हुए तीसरी और चौथी दमकल गाड़ी को भी मौके पर बुलाया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद देर रात आग पर नियंत्रण पाया जा सका। गनीमत रही कि इस आगजनी में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गोदाम में रखे सामान को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय लोगों ने भी फायर ब्रिगेड की मदद करते हुए पानी की बाल्टियों और पाइप की सहायता से आग बुझाने में योगदान दिया।आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन फायर विभाग और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है घटना के बाद क्षेत्र में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। प्रशासन की ओर से आग पर काबू पाने के बाद राहत की सांस ली गई। गोदाम मालिक राजू जटिया ने बताया की आग के कारण लाखों रुपए का भगार पुरी तरह जलकर राख हो गया है

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर