चित्तौड़गढ़। मातेश्वरी सेवा समिति के तत्वावधान में आईपीएल दर्ज पर आयोजित दस दिवसीय रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। भेरूलाल शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता समापन पर मुख्य अतिथि विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या थे। विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व उपसभापति भरत जागेटिया, पूर्व पार्षद शैलेन्द्र झंवर, अनिल ईनाणी, भोलाराम प्रजापत, एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा, अनिरूद्ध वत्स उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत मातेश्वरी सेवा समिति जिलाध्यक्ष सत्यनारायण विजयवर्गीय ने किया।
प्रतियोगिता का समापन मैच मोर्निंग फुटबाल क्लब व महिन्द्रा ट्रेक्टर टीम के बीच खेला गया जिसमें मोर्निंग फुटबाल क्लब विजेता रही। विजेता टीम को 1 लाख रुपये मय ट्रोफी व उपविजेता टीम को 50 हजार मय ट्रोफी दी गई। रोहित शर्मा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। सम्पूर्ण प्रतियोगिता में 12 टीमों ने भाग लिया। ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को लेकर की गई इस प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम में 5 शहरी व 7 ग्रामीण खिलाड़ियों को सम्मिलित किया गया। समापन पर मुख्य अतिथि चन्द्रभानसिंह आक्या ने मातेश्वरी सेवा के निरन्तर खेल प्रतियोगिता कराये जाने की सराहना करते हुए सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहने का आश्वासन दिया। एमएफसी के कप्तान धर्मेन्द्र सिंह तंवर ने भी आयोजन की प्रशंसा की और वर्षभर में दो बार आयोजन किये जाने पर बल दिया ताकि अधिकाधिक ग्रामीण प्रतिभाएँ आगे आ सके। प्रतियोगिता में अम्पायरिंग कुलदीप बारेसा, रमन घारू, प्रदीप बारेसा ने की। टीम सलूजा इलेवन के मालिक मोनू सलूजा का प्रतियोगिता आयोजन में विशेष सहयोग रहा। प्रतियेगिता में मनीष जैन, राधेश्याम कुमावत, पिन्टू शर्मा, उदय अहीर, कमलेश सुहालका, आमीर, पप्पू गुर्जर, गोटू बंजारा, सुरेश गाडरी, राज कुमार सुहालका, अमन गौड़ का भी सहयोग रहा।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़