चित्तौड़गढ़। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती पर पीसीसी सदस्य प्रमोद शिशोदिया के नेतृत्व में समस्त कार्यकर्ताओं ने किला रोड़ स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बाबा साहब को नमन किया। साथ ही बाबा साहेब के बताये मार्गों पर चलने का संकल्प लिया। इससे पूर्व पीसीसी सदस्य प्रमोद शिशोदिया ने स्थानीय धावक पृथ्वीराज खटीक की 10वीं मैराथन दौड़ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
जानकारी देते हुए चक्षु शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष अम्बेडकर जयंती एवं विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों में मैराथन दौड़ कर जनजागरूकता का संदेश देने वाले पृथ्वीराज खटीक की सोमवार 10वीं मैराथन दौड़ स्थानीय झांतला माता मंदिर परिसर से प्रारम्भ हुई। प्रातः 6ः30 बजे कांग्रेस पीसीसी सदस्य प्रमोद शिशोदिया एवं टीम द्वारा पृथ्वीराज खटीक का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा हाथों में तिरंगा थमा कर हरी झण्डी दिखा कर मैराथन दौड़ को रवाना किया गया। इस दौरान पीसीसी सदस्य प्रमोद शिशादिया के साथ उमेश त्रिपाठी, एनएसयूआई प्रदेश महासचिव संजु सेन, सहसचिव खुमेन्द्र गुर्जर, जिला सचिव दिनेश गुर्जर, रफीक खान, अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष इम्तियाज हुसैन लौहार, दिनेश शर्मा, फतहलाल प्रजापत, सुरेश शर्मा, एएसआई कालुराम, राकेश माली, विरेन्द्र सिंह, कल्याण सिंह, चक्षु शर्मा, गोटू अली, पंकज मीणा, आदित्यराज चावला, गौरवराज चावला, साहिल घारू ने भी दौड़ लगाई।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़