Explore

Search

July 1, 2025 9:14 pm

बेगूं में 20 अप्रैल से लगेगा ग्रीष्मकालीन निःशुल्क चित्रकला प्रशिक्षण शिविर, 19 अप्रैल तक आवेदन स्वीकार

बेगूं। श्री गौतम चित्रशाला आर्ट गैलरी पर विद्यार्थियों और महिला वर्ग का ग्रीष्म कालीन निःशुल्क चित्रकला प्रशिक्षण शिविर 20 अप्रैल से शुरू होगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन 19 अप्रैल तक कर सकते है।
गौतम चित्रशाला के अध्यक्ष चित्रकार किशन शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को एक महीने का निःशुल्क चित्रकला प्रशिक्षण दिया जाएगा। कक्षा 5 से 8 तक के चित्रकला में रुचि रखने वाले विद्यार्थी प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकेंगे। विद्यार्थियों को प्रकृति चित्रण और अभिरुचि अनुसार विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। महिला वर्ग को दो महीने का व्यवसायिक चित्रकला का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में 18 से 35 वर्ष की महिलाएं भाग ले सकेंगी। इसकी पात्रता के लिए महिलाओं को आवेदन पत्र के साथ स्वयं द्वारा निर्मित एक पेंटिंग साथ में लानी होगी। महिला वर्ग को कपड़े,कागज पर पारंपरिक, मार्डन आर्ट, स्केच, प्राकृतिक चित्रकला का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। चित्रशाला अध्यक्ष ने बताया कि यह प्रशिक्षण भारतीय कला को जीवित रखने, बच्चों में कला प्रतिभा को तराश कर उन्हें प्रोत्साहित करने, महिला वर्ग को कला से जोड़कर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिया जा रहा है। आवेदन पत्र गौतम चित्रशाला से प्राप्त करके जमा करा सकेंगे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर