Explore

Search

June 22, 2025 4:40 am

अन्तर सदनीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता का आयोजन


चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ स्थित सैनिक स्कूल में मंगलवार को अन्तर सदनीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया, उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर सी श्रीकुमार के निर्देशन में प्रारम्भ हुई। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया थे। स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह एवं प्रतियोगिता के प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
स्कूल के जनसम्पर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 9 सदनों के कैडेट्स भाग ले रहे हैं। वजन के आधार पर इस मुक्केबाजी प्रतियोगिता को तीन वर्गों में रखा गया है।
मंगलवार को हुई मुक्केबाजी में बादल हाउस के कैडेट भावेश ने कुश हाउस के कैडेट मनीष को, बादल हाउस के कैडेट दुष्यंत ने लव हाउस के कैडेट साहिल को, बादल हाउस के कैडेट रज्जा मोहम्मद ने कुश हाउस के कैडेट पंकज को, लव हाउस के कैडेट दिलकुश चैधरी ने बादल हाउस के कैडेट धैर्य को, कुश हाउस के कैडेट शुभम बगेडिया ने बादल हाउस के कैडेट अंकित धौर्य को, लव हाउस के कैडेट आश्विन कुमार ने कुश हाउस के कैडेट संदीप मीना को, कुश हाउस के कैडेट विशाल राज प्रतिहार ने बादल हाउस के कैडेट दिव्यांश को, लव हाउस के कैडेट गणेश गौड़ ने कुश हाउस के कैडेट शुभम कुमार को हराया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर