

चित्तौड़गढ़। भारत विकास परिषद राजस्थान दक्षिण प्रान्त की वर्ष 2025-26की प्रथम बैठक प्रतापगढ़ शाखा के आतिथ्य में रविवार को आयोजित हुई।
बैठक प्रांतीय संरक्षक गिरीश पानेरी, प्रांतीय अध्यक्ष मयंक दोसी, कोषाध्यक्ष डा. एसएन चेचानी, क्षेत्रीय संयोजक सेवा गिरीश सोमपुरा के आतिथ्य में हुई। प्रांतीय महासचिव प्रशांत व्यास ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए सभी का परिचय लिया। प्रान्त में शाखाएं बढ़ाने एवं सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने शीघ्र शाखाओं की कार्यकारिणी घोषित कर प्रान्त तक पहुंचाने का आग्रह किया। इस बार महिलाओं को दायित्व दिया गया है तथा वे सभी दिए गए लक्ष्यों को हासिल करेंगी। शाखाओं में होने वाली बैठकों में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए तभी समाजसेवा के कार्यों में सफलता मिलेगी।
प्रांतीय अध्यक्ष दोसी ने कहा कि केंद्र के निर्देशानुसार सभी सदस्यों को ऑनलाइन पंजीयन करना आवश्यक है जिसमें सभी सदस्यों को दायित्व निभाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर शाखाओं के एक स्थाई प्रकल्प होना चाहिए ताकि उस स्थान पर भारत विकास परिषद की पहचान हो सके। शाखा के माध्यम से महिलाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास किया जाना चाहिए ताकि वह महिला परिवार की सही प्रकार से देखभाल कर सके। छोटे-छोटे काम के माध्यम से समाज को आगे लाने का प्रयास किया जाना चाहिए। दोसी ने कहा कि सभी सदस्यों को समाज की भागीदारी के साथ पर्यावरण के क्षेत्र कार्य करना चाहिए। इसमें 11 या 21 पौधे लगाने वाले को पर्यावरण रत्न या विकास मित्र से सम्मानित किया जाना चाहिए।
सोमपुरा ने सभी जिलाध्यक्षों से सदस्य संख्या बढ़ाने पर चर्चा करते हुए लक्ष्य दिया। उन्होंने प्रान्त की सभी शाखाओं में सदस्य संख्या 2200 से अधिक करने एवं शाखाओं की संख्या 45 करने को कहा। नीरज मेहता ने कुटुम्ब प्रबोधन, कृष्ण सुदर्शन वैष्णव ने रक्तदान, नेत्रदान एवं देहदान, डा. रेखा खराड़ी ने महिला जागरुकता, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, सुशीला मेहता ने आत्मनिर्भर, एनिमिया मुक्त भारत, गायत्री शर्मा महिला सहभागिता के लक्ष्य को लेकर जानकारी दी। इस दौरान डायालाल पाटीदार, प्रवीण पंड्या, देवेन्द्र पण्ड्या, आशा जोशी, मधेन्द्र शर्मा, बादशाह सिंह, नवीन वर्डिया मौजूद रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़