

चित्तौड़गढ़। जिला शतरंज संघ के सचिव निलेश बल्दवा के अनुसार शतरंज की चित्तौड़गढ़ जिला स्तरीय विभिन्न आयु वर्गो अंडर- 7/11/15/19 ओपन/लडके और लडकीयां एवं सीनियर महिला-पुरुष की चैस चैम्पियनशिप -2025 का एक दिवसीय आयोजन 20 अप्रैल, रविवार को स्थानीय श्री चेतन्य टेक्नो स्कूल (श्रीवैष्णवी ट्रस्ट परिसर),मेन रोड़, सिविल लाईन कालोनी के पास बोजुंदा चित्तौड़गढ़ में शुभारंभ सुबह 10 बजे चन्द्रभान सिंह आक्या विधायक के मुख्य आतिथ्य, भाजपा नेता भोलाराम प्रजापत ,एडवोकेट ओमप्रकाश शर्मा के अति विशिष्ट आतिथ्य, प्रिंसिपल रति देसाई की अध्यक्षता एवं सुधा जागेटिया पुर्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, शतरंज संघ अध्यक्ष कैलाश भूतड़ा, सीनियर नेशनल आर्बिटर एवं सचिव निलेश बल्दवा और उपाध्यक्ष डा.लीना भट्टाचार्य की उपस्थित मे मां सरस्वती की मूर्ति पर पुष्प माला चढाकर दिप प्रज्ज्वलित कर किया गया !

मुख्य अतिथि विधायक चन्द्र भान सिंह आक्या ने कहां शतरंज खेल में नन्हें शातिरों के देखकर खुशी हुई,यह खेल जीवन में अनुशासन और एकाग्रता रखने वालो को सफलता दिलाता है ! जिला शतरंज संघ जिले के बच्चों में शतरंज खेल की जागरूकता के लिए अच्छा काम कर रहा है, इस पर जिला शतरंज संघ सचिव निलेश बल्दवा का उपारना और शाल ओढाकर विधायक महोदय द्वारा सम्मान किया गया !
जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष कैलाश भूतड़ा ने बताया की विभिन्न आयु वर्गों की इस चैस चैम्पियनशिप मे जिले के सात साल के छोटे बच्चों से लेकर 60 साल के वरिष्ठों ने लगभग 134 प्रतिभागीयों द्वारा भाग लिया ।
शतरंज चैस चैम्पियनशिप स्वीस सिस्टम और फिडे़ नियमो सें 5 राउंड मे खेले गये जिसमें सीनियर नेशनल आर्बिटर निलेश बल्दवा, डा.लीना भट्टाचार्य, रईस मोहम्मद निर्णायक रहे! समापन समारोह मे मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक श्रीश्रीमाल एकेजे रिजोर्ट की उपस्थित में हुआ जिसमें अंडर 7 लड़कीयों में प्रथम अनविका दिपक जैन,अंडर 7 लड़को में रुद्रनील रोनक जैन प्रथम, कियानराज विकास जागेटिया द्वितीय और शौर्यवर्धन सिंह चौहान तृतीय स्थान पर,अंडर 11 लड़कीयों में यशस्विनी भट्टाचार्य प्रथम,वंशिका शांतनु काबरा द्वितीय, हिनाया मेवानी तृतीय, रायना खण्डेलवाल चतुर्थ, पलक कोठारी पांचवें स्थान पर अंडर 11 लड़को में ऋग्वेद पंकज टांक प्रथम,सिद्धार्थ ढेलावत द्वितीय, हिमांक प्रवीण चेचानी तृतीय, शिवाय सुखवाल चतुर्थ,कल्प जैन पांचवें स्थान पर अंडर 15 लड़कीयों में प्रियांक्षी जैन प्रथम,मूमल शर्मा द्वितीय,रिद्धि शर्मा तृतीय,गरिमा माहेश्वरी चतुर्थ,भाग्यश्री कोठारी पांचवें स्थान पर अंडर 15 लड़को में हृदयभान सिंह शक्तावत प्रथम,कौशल गाडरी द्वितीय, अनुज सोनी तृतीय,अरनव आशुतोष कुमार चतुर्थ, विहान मंडोवरा पांचवें स्थान पर अंडर 19 लड़कीयों में सायमा अंजूम प्रथम,अक्षरा समदानी द्वितीय, पुर्वा सालवी तृतीय, प्राची मुंदड़ा चतुर्थ स्थान पर अंडर 19 लड़को में विवान बिहारी व्यास प्रथम,रुचिर जोशी द्वितीय, आदित्य आगाल तृतीय, जीव्येश व्यास चतुर्थ, रचित तारावत पांचवें स्थान पर और सीनियर महिला मे खुशी शर्मा प्रथम,नंदिनी तिवारी द्वितीय, विद्या तिवारी तृतीय स्थान पर और सीनियर पुरुष में लव दर्शन कोठारी प्रथम, हरेन्द्र मीणा द्वितीय, चंद्र शंकर श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे !
शतरंज चैम्पियनशिप में श्रेष्ठ चयनित प्रतिभागी सभी वर्गो में 10 -10 लडकों और लडकीयों को नकद 86 पुरुस्कार व 86 ट्राफी कुल 172 पुरुस्कार दिए गये। कार्यक्रम में संचालन सचिव निलेश बल्दवा और आभार प्रिंसिपल रति देसाई ने व्यक्त किया ! अतिथियो का स्वागत शतरंज संघ के विष्णु शंकर कुमावत,आयुष व्यास, डा.नितेश राज किर,शिवानी रोनक जैन,दिपक जैन,डा. अनुष्का जागेटिया,लाजवंती खटवानी,प्रवीण चेचानी, बलवंत सोनी,किशन सालवी, प्रवीण टांक आदि ने किया ।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़