Explore

Search

June 16, 2025 2:25 am

कलक्टर ने देवगढ़ में ली अधिकारियों की समीक्षा बैठक

राजसमंद। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने मंगलवार शाम को देवगढ़ में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों तथा विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। कलक्टर असावा ने विशेष रूप से आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पेयजल व्यवस्था पर फोकस किया। उन्होंने प्रत्येक गांव और कॉलोनी में पानी की नियमित एवं सुचारु आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी क्षेत्र में पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए और इसके लिए आवश्यक पूर्व तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं।

उन्होंने पेयजल संकट की स्थिति में त्वरित समाधान हेतु टैंकरों की व्यवस्था, खराब हैंडपंपों की मरम्मत तथा वैकल्पिक जल स्रोतों को लेकर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य योजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा की गई। इसी तरह निर्बाध विद्युत सप्लाई, सड़कों की स्थिति आदि को लेकर भी समीक्षा की।

जिला कलक्टर असावा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे फील्ड में नियमित विजिट करें और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में कोई कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान की प्राथमिकता देने को भी कहा।

जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने बैठक के दौरान स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि किसी भी गांव या ढाणी में आमजन को पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे क्षेत्रवार जलापूर्ति की स्थिति की मॉनिटरिंग करें और समय रहते आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए, ताकि दूरस्थ व संवेदनशील इलाकों में भी नियमित रूप से जलापूर्ति सुनिश्चित हो सके।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर