Explore

Search

July 1, 2025 6:30 pm

शादी ग्राम पंचायत में कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

गंगरार । जिला कलक्टर आलोक रंजन ने शुक्रवार प्रातः गंगरार पंचायत समिति की शादी ग्राम पंचायत में विभिन्न शासकीय संस्थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र, मिड-डे मील योजना, नरेगा कार्यों, पौधारोपण एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के तहत कलक्टर ने शादी ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नया तालाब उच्च प्राथमिक विद्यालय, सोनियाणा गांव का विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने गत वर्ष किए गए पौधारोपण की स्थिति का भी अवलोकन किया।

विद्यालय निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनकी पढ़ाई का स्तर परखा तथा मिड-डे मील की गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बच्चों को स्वच्छ एवं पोषक भोजन उपलब्ध कराने तथा विद्यालय परिसर की सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए।

उप स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने दवाइयों की उपलब्धता और साफ-सफाई की स्थिति की समीक्षा की और चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं, आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को दिए जा रहे पोषाहार की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर