Explore

Search

July 2, 2025 12:38 am

चित्तौड़गढ़ के परिवहन विभाग में बड़ी सर्जरी की जरूरत- जाड़ावत

चित्तौड़गढ़। राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा है कि चित्तौड़गढ़ के परिवहन विभाग में एक बड़ी सर्जरी की आवश्यकता है कांग्रेस राज के बाद जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है उसके बाद से चित्तौड़गढ़ का परिवहन विभाग सुर्खियों में बना रहा है जगह-जगह चौथ वसूली की घटनाएं सामने आई है, वर्तमान में भी वसूली का खुला खेल चल रहा है जिसका वर्तमान विधायक द्वारा विभाग पर चौथ वसूली के आरोप लगाए गए थे जनप्रतिनिधि द्वारा जो सरकार को समर्थन दे रहे हैं परिवहन विभाग के एक गार्ड को उनके द्वारा लात मारी गई ऐसी अशोभनीय हरकत किसी भी जनप्रतिनिधि को नहीं करना चाहिए। क्योंकि छोटा सा ठेका कर्मी के बजाय भ्रष्टाचार में लिप्त बड़े बड़े कर्मचारियों को निशाने पर लिया जाना चाहिए, मौजूदा जनप्रतिनिधि जो सरकार में शामिल है सरकार में अगर उनकी बात को माना जाता है तो वर्तमान में चित्तौड़गढ़ परिवहन विभाग के सभी कर्मचारियों को एपीओ करवाकर एक तरह से नई सर्जरी की जानी चाहिए थी। पूर्व मंत्री जाड़ावत ने बताया कि पिछले दिनों मैंने परिवहन विभाग में बाहर के वाहन चालकों को नाजायज तरीके से वसूली का हवाला देते हुए कार्यवाही करने का सरकार एवं प्रशासन से आग्रह किया था। उसके कुछ दिनों बाद एक महिला परिवहन अधिकारी का एक चालक के साथ बदसुलूकी करने का वीडियो सामने आने के बाद उस पर कार्यवाही हुई थी। जिले के जनप्रतिनिधियों को परिवहन विभाग के मामले में संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करवाएं जिससे जिले में विभाग द्वारा हो रहे भ्रष्टाचार से निजात मिले।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर