Explore

Search

June 21, 2025 1:16 am

पंचायत पुनर्गठन व नई पंचायत समिति बस्सी में विसंगतियों को लेकर पूर्व राज्यमंत्री जाड़ावत के नेतृत्व एडीएम को सौंपा

चित्तौड़गढ़। पंचायत पुनर्गठन व नई पंचायत समिति बस्सी में विसंगतियों को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रवक्ता ने बताया की प्रतिनिधमंडल में पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, जिला संगठन महामंत्री महेंद्र शर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष रविराज सिंह जाड़ावत, मंडल अध्यक्ष अर्जुन रायका, महावीर सिंह डेलवास, श्रीलाल गुर्जर, झबरालाल रायका की मोजुदगी में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में नवगठित पंचायत में दूरी को लेकर बताया की आमजन में निराशा है पूर्व पंचायत में निकटतम दूरी होते हुए उन्हे नवगठित दूरस्थ ग्राम पंचायत में शामिल किया गाय है प्रतिनिधिमंडल ने गांव-छाप्या खेड़ी सोक्या, दहीखेड़ा को सोनगर पंचायत में ही रखने, सिंदवड़ी (अमरपुरा), गांव-सेगवा को सेमलिया में ही रखने, गांव-भीलगट्टी कन्नौज में ही रखने, गांव-आंतरी को नाहरगढ़ में ही रखने, गांव-होड़ा को सुखवाड़ा में ही रखने , गांव-गोपी खेड़ा को भदेसर में रखने, गांव-ठुकरावा देवरी में ही रखने, हट्टीपुरा को उपयुक्त जनसंख्या पूरी नही होने के लिहाज से पंचायत नही बनाने एवं पंचायत समिति बस्सी चित्तौड़गढ़ शहर से बहुत नजदीक पंचायत 1. ऐराल, 2. घटियावली, 3. गिलुण्ड, 4. नेतावल गढ़ पाछली, को चित्तौड़गढ़ पंचायत समिति में रखा जाए यह सब 7 किमी की परिधी में स्थित है। वहीं अगर इनको पंचायत समिति बस्सी से जोड़ा जाता है तो यहां से दुरी लगभग 28-30 किमी पड़ेगी। पंचायत ऐराल, घटियावली, गिलुण्ड, का तहसील मुख्यालय भी चित्तौड़गढ़ है, ज्ञापन में बताया की इस संदर्भ में कुछ गांव वालों की कुछ आपत्तियाँ भी आप तक पहुँचाई गई है, वर्तमान में उत्पन्न समस्याओं का समाधान करावे ताकि जनता में फैले भ्रम दूर हो सके। की मोजुदगी में अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर